लोकेशन-देवेंद्रनगर,पन्ना रिपोर्टर- रमेश अग्रवाल स्लॉग:-रथ में सवार होकर स्वामी विवेकानंद ने किया नगर भ्रमण विद्यालय के बच्चो ने स्वामी विवेकानंद सहित अन्य महापुरुषों की नगर में निकाली रैली युवा जागरूकता नुक्कड़ नाटक का हुआ आयोजन एंकर:-नगर के शैक्षणिक संस्थानों में 12 जनवरी को युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य पर स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल देवेन्द्रनगर के छात्र छात्राओं ने नगर में रैली निकालकर युवाओं को स्वामी विवेकानंद के मार्गों में चलने का सन्देश दिया। वहीं विद्यालय द्वारा स्वामी विवेकानंद व अन्य महापुरुषों की सजीव झांकी को रथ में तैयार कर नगर भ्रमण कराया। बसस्टेंड स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा में माल्यर्पण पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत हुए जिसमें युवा जागरूकता नुक्कड़ नाटक ने उपस्थित जनों को भाव विभोर कर दिया। उपस्थित अथितियों ने स्वामी विवेकानंद के जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए गए मार्गों पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर समस्त विद्यालयों के संस्था प्रधान,जनप्रतिनिधि व स्टॉफ सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे। विजुअल सहित