मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की महिला हितग्राहियों को मासिक आर्थिक सहायता राशि की 8वीं किश्त का अंतरण किया। महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम अंतर्गत मुख्यमंत्री डॉ. यादव के मुख्य आतिथ्य में राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेन्टर में कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस मौके पर जिला मुख्यालय सहित नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों के वार्डों व ग्राम पंचायतों में भी उपस्थितजनों द्वारा लाइव प्रसारण के माध्यम से मुख्यमंत्री के उद्बोधन को देखा व सुना गया।