पन्ना पहुंचे सांसद विष्णुदत शर्मा ने आज जुगल किशोर जी को दिया अयोध्या में आयोजित कार्यक्रम का पीले चावल देकर न्योता पन्ना/ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णु शर्मा ने आज पन्ना पहुंचकर बुंदेलखंड के प्रसिद्ध श्री जुगल किशोर जी भगवान के मंदिर में पहुंचकर उन्हें पीले चावल अर्पित किए एवं अयोध्या में आयोजित कार्यक्रम के लिए आमंत्रण किया। आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम मंदिर परिसर में विराजमान भगवान श्री हनुमान जी के मंदिर से सांसद श्री शर्मा ने सिर पर कलश रखा मंदिर परिक्रमा की तत्पश्चात मंदिर के अंदर पहुंचकर अक्षत प्रभु के चरणों में अर्पित किए एवं उन्हें आमंत्रण किया पूजन पाठ के पश्चात उन्होंने बस्ती में निवासरत लोगों को पीले चावल भेंटकर अयोध्या पहुंचने का आमंत्रण दिया। इस दौरान उनके साथ पूर्व मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह विधायक राजेश वर्मा जिला अध्यक्ष रामबिहारी चौरसिया जिला महामंत्री विवेक मिश्रा पूर्व जिला अध्यक्ष जयप्रकाश चतुर्वेदी व सतानंद गौतम प्रदेश सह मीडिया प्रभारी आशीष तिवारी नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना पांडे अजयगढ़ नगर परिषद अध्यक्ष सीता सरोज गुप्ता, पवई नगर परिषद अध्यक्ष बसंत दहायत जिला पंचायत उपाध्यक्ष संतोष यादव मुख्य रूप से उपस्थित रहे । आयोजित कार्यक्रम के पश्चात मीडिया को संबोधित करते हुए सांसद श्री शर्मा ने कहा कि मैं खजुराहो संसदीय क्षेत्र से सांसद हूं पन्ना में बुंदेलखंड के प्रसिद्ध भगवान श्री जुगल किशोर जी विराजमान है मैं आज उन्हें अयोध्या में आयोजित 22 जनवरी के कार्यक्रम का नेवता देने के लिए आया हूं । मोदी जी एवं संघ प्रमुख मोहन भागवत जी उस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे साथ ही 22 जनवरी को हर जगह पर मंदिरों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे मैं आज पन्ना नगर की जनता एवं प्रभु को आमंत्रित करने के लिए आया हूं 22 जनवरी का दिन इस देश के इतिहास में ऐतिहासिक दिन होगा जब भगवान श्री राम लला अपने मंदिर में विराजमान होंगे । पीले अक्षर जो अयोध्या से पधारे हैं उन्हें में प्रभु को अर्पित कर रहा हूं । 500 वर्षों के संघर्ष के बाद यह उपलब्धि मिली है अनेकों कार्यकर्ताओं का साधु संतों का समर्पण इस मंदिर के लिए हुआ है।
