1.नेशनल हाइवे-39 बकचुर के पास हिट एंड रन में 108 चालक की मौत। 2.बाइक से छतरपुर जाते समय हुआ हादसा। एंकर :- नेशनल हाइवे-39 पन्ना छतरपुर मार्ग अंतर्गत बकचुर के पास हिट एंड रन में बाइक सवार 108 एम्बुलेंस चालक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। बतादें की प्राप्त जानकारी के अनुसार भूपेंद्र पटेल उम्र 27 वर्ष निवासी अमसिल जो 108 एम्बुलेंस का चालक है जो अपनी पत्नी को लेकर छतरपुर जा रहा था जिसके बाद युवक ने नागौद से अपनी पत्नी और बच्चे को बस में बैठा दिया और खुद बाइक से जाने लगा तभी बकचुर के पास किसी अज्ञात ट्रक ने उसे बुरी तरह रौंद दिया और मौके से फरार हो गया घटना में 108 एम्बुलेंस चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बीओ :- 1 घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल गई वही जानकारी लगने के बाद पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और ट्रक चालक की तलाश में जुट गई है।