डूब क्षेत्र में आने वाले रिहायसी प्रभावित मकानों एवं जमीन का भू-अर्जन मुआवजा दिलाये जाने सोपा ज्ञापन जनपद शाहनगर अंतर्गत ग्राम मझगवां ग्राम पंचायत ताला तहसील शाहनगर के ग्रामीणों ने sdm को ज्ञापन सोपा जिसमे बताया कि ग्राम मझगवां के 43 मकान एवं लगभग 40 किसानों की जमीन डूब क्षेत्र में प्रभावित है जिसका भु-अर्जन मुआवजा आज दिनांक 09/01/2024 तक नहीं मिल है.न हमे आज तक कोई फसल नुकसान मुआवजा नहीं दिया गया क्योकि इस बांध से लगातार रख एवं खरीफ दोनों फसलों का नुकसान तीन वर्षों से हो रहा है। और हमारा मुख्य धंधा कृषि पर अधारित है जिसे हम समस्त किसान अपना भरण पोषण एवं अपना परिवार चलाते थे। स्थिति को देखते हुये हम समस्त ग्रामवासी ग्राम मझगवा के गरीब किसानो का भुअर्जन मुआवजा एक समय पूर्ण रूप से विस्थापित परिवारों को एक मुस्त राशि दिलवाये जाने की जल्द से जल्द निराकरण करवाने की मांग की है। 7 दिवस के अंदर निराकरण नहीं होता तो हम समस्त किसान तहसील स्त पर धरना प्रदर्शन एवं आन्दोलन करेंगे।