देवेंद्रनगर में निकली अक्षत कलश यात्रा,हिन्दू संगठन के लोग रहे मौजूद *देवेंद्रनगर* अयोध्या में 22 जनवरी को भव्य रामलला मन्दिर निर्माण प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के लिये गांव नगर व शहरों में अक्षत कलश यात्रा निकाली जा रही हैं।इसी कड़ी में रविवार को देवेंद्रनगर के श्रीराम मंदिर से नगर के सभी मुख्य मार्गों से अक्षत कलश रथ यात्रा निकाली गई। यात्रा का विभिन्न स्थानों पर रामभक्तो द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।हिन्दू संगठन के लोगों द्वारा अपने उद्बोधन में राम मंदिर निर्माण के संवंध में जानकारियां दी।यात्रा के दौरान घर घर अक्षत व निमंत्रण पत्र वितरित किये गए। अक्षत कलश यात्रा में महिलाएँ, पुरुष व बच्चे उपस्थित थे।