नपा कर्मियों की मिली भगत से किलकिला फीडर में बनाए जा रहे पीएम आवास नगर पालिका पन्ना में अंधेर नगरी चौपट राजा जैसे हालात पन्ना नगर पालिका में प्रधानमंत्री आवास योजना में अनियमितता मनमानी और भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहा। नगर पालिका के कुछ अधिकारी कर्मचारी कमीशनखोरी के चक्कर में नियम नियम विरुद्ध तरीके से किसी अन्य जमीन पर स्वीकृत पीएम आवास को अन्य जगहों पर बनवा रहे हैं। ताजा मामला वार्ड क्रमांक 17 में सामने आया है जहां काष्ठागार के सामने स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास वार्ड क्रमांक 17 की किलकिला कैनाल में बनवाया जा रहा है जिसकी कई शिकायतों के बाद भी निर्माण को नहीं रुकवाया गया और अब यह पीएम आवास पूरी तरह से बन कर तैयार हो गया है। बताया गया है कि इस प्रकार दर्जनों‌ प्रधानमंत्री आवास कमीशनखोरी की दम पर किसी अन्य जमीन पर स्वीकृत कर अन्य स्थान पर बनवाए गए हैं। बता दें कि किलकिला फीडर कैनाल एक प्राचीन जल संरचना है जिससे कम वर्षा में भी पन्ना नगर के पेयजल पूर्ति करने वाले सभी बड़े तालाब पर्याप्त पानी से लबालब भर सकते हैं जिससे नगर में साल भर पानी की कमी नहीं होगी इस प्राचीन संरचना को पुनर्जीवित करने के लिए करोड़ों के बजट से‌ जीर्णोद्धार करवाया जा रहा है एवं नहर से अतिक्रमण हटवा कर अन्य स्थानों पर जमीन दी गई है इसके बावजूद रिश्वत और कमीशन के आदि कुछ नगर पालिका के कर्मचारी इस प्रकार की मनमानी और भ्रष्टाचार को अंजाम दे रहे हैं। स्थानीय जागरूक लोगों के द्वारा मामले की जांच करवा कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की अपेक्षा की गई है।