पन्ना जिले में धान की खरीदी शुरू हो चुकी है लेकिन लगातार इन धान खरीदी केंद्रों में लापरवाहियां देखने को मिल रही है। बतादें की मामला पन्ना जिले के पन्ना, अजयगढ़, देवेंद्रनगर, गुन्नौर, सलेहा ओर सिमरिया खरीदी केंद्रों का है जहां लगातार किसान परेशान है कही किसानो से 50 रुपये पर क्विंटल की एवज में कमीशन मांगा जा रहा है तो कही जबरन किसानो की धान रिजेक्ट की जा रही है इतना ही नही किसान कड़कड़ाती ठंड में परेशान है। बीओ :- 1 किसानों का कहना है कि खरीदी केंद्रों में किसानों के लिए कोई व्यवस्था नही है खुले में उनकी फसलें रखी हुई है सिलोट बुक करने के बाद भी उन्हें 4-4 दिनों तक अपनी बारी का इंतिजार करना पड़ रहा है किसानो ने प्रशासन से कार्यवाही और व्यवस्थाओं की मांग की है वही जिम्मेदार अधिकारी मामले से अपना पल्ला झाड़ते नजर आ रहे है और सभी व्यवस्थाओं की बात कर रहे है।