जिला अधिमान्यता पत्रकार संघ की जिला स्तरीय बैठक संपन्न अधिमान्य पत्रकारों की समस्याओं को लेकर सौपा जाएगा ज्ञापन ब्यूरो पन्ना/ जिला अधिमान्यता पत्रकार संघ की बैठक आज अध्यक्ष बृजेंद्र गर्ग के निवास स्थान पर उनकी अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मौजूद सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने अधिमान्य पत्रकारो की समस्याओं को लेकर अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किये जिसको संघ के सचिव शिवकुमार त्रिपाठी द्वारा लिपिबद्ध किया गया। बैठक में यह तय किया गया की अति शीघ्र समस्याओं के निराकरण के लिए ज्ञापन जिला कलेक्टर को मिलकर सौपा जाएगा। बैठक में केंद्र व राज्य स्तर की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम भी ज्ञापन जिला स्तर की समस्याओं के साथ भेजा जाएगा। बैठक में प्रमुख रूप से अरुण सिंह, मनीष मिश्रा, शिवकुमार त्रिपाठी, दीपक शर्मा, अनिल तिवारी, नईम खान, राकेश शर्मा, बीएन जोशी, बालकृष्ण शर्मा, मुकेश विश्वकर्मा, इंद्रमणि पांडे, प्रेम नारायण शर्मा, अमित द्विवेदी, लक्ष्मी नारायण चिरौलिया सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। बैठक में जिला अध्यक्ष बृजेंद्र गर्ग ने उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों को नूतन वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।