कारोपानी में सरपंच द्वारा कराया जा रहा गुणवत्ताहीन कार्य लगाया आरोप कटनी जिले के ढीमरखेड़ा जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत कचनारी के ग्राम कारोपानी मै चल रहे सी सी रोड निर्माण मै गुणवत्ता हीन कार्य किया जा रहा है ग्राम पंचायत सरपंच के द्वारा गुणवत्ताहीन कार्य सी सी रोड निर्माण मै मिट्टी रहित तालाब की रेत को सम्मिलित कर रोड निर्माण करवाया जा रहा है और जहा रोड निर्माण होना है उसकी पुराई मुर्म से होने की जगह मिट्टी से पुराई कराई जा रही है सरपंच के साथ साथ अधिकारियों की मिलीभगत के साथ... रोड का निर्माण कराया जा रहा है । _ *सी सी रोड निर्माण की कमी को देखते हुए मौके पर इंजीनियर ओम प्रकाश गुप्ता को भी जानकारी दी गयी । * ग्राम कारोंपानी मै पिछले कई सालों से..... सी सी रोड का निर्माण हुआ उसमे भी सरपंच द्वारा मिट्टी रहित रेत और... मिट्टी की पुराई. का कार्य.. करवाया जा रहा है ।