पन्ना/ पवई विधानसभा के निवासी गोपाल सिंह यादव निवासी चौरा शाहनगर मृत अवस्था में भोपाल रेलवे स्टेशन पर पाया गया जिनकी सूचना क्षेत्रीय सांसद व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा को प्राप्त हुई उन्होंने पवई विधानसभा में निवासरत उनके परिवार से सम्पर्क किया , मृतक के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार वह मुंबई में फेरी लगाता था , तथा मृतक मुंबई से अपने निजी ग्राम शाहनगर रेल से आ रहा था जिसकी अचानक ही रास्ते में कहीं मृत्यु हो गई, जैसी यह बात खजुराहो सांसद श्री बी डी शर्मा को पता लगी कि मृतक उनके संसदीय क्षेत्र का है उन्होंने तत्परता दिखाते हुए उनके घर वालों को जानकारी दी तथा मृतक शरीर का चिकित्सकों से मेडिकल परीक्षण कराए जाने की पश्चात सांसद श्री शर्मा ने निजी खर्चे पर एंबुलेंस से पार्थिव शव को उसके निजी ग्राम शाहनगर के ग्राम चौरा भेजा साथ ही ‌ सांसद श्री शर्मा ने कहा कि उनके परिवार की आर्थिक व अन्य मदद की जाएगी एवं मृत्यु किस कारण हुई है उसकी जांच होने के उपरांत प्रशासनिक कार्यवाही की जाएगी ।