नीम के नीचे लगाई चौपाल जनता बोली- नहीं मिलता राशन मौके पर हुआ निराकरण मंगलवार को कटनी जिले के रीठी जनपद मुख्यालय के सिंघाईया टोला में जनपद अध्यक्ष जनपद के कर्मचारियों को लेकर गांव पहुंचे. यहां जनपद अध्यक्ष ने चौपाल लगाई और जनता के साथ सीधे संवाद किया. सिंघैया टोला के बीच गांव में बने सार्वजनिक चबूतरे में चौपाल के इस कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष अर्पित अनुरोध अवस्थी गांव के दर्जनों लोगों से मुखातिब हुए और एक-एक कर सभी योजनाओं के बारे में लोगों से जानकारी ली. ग्रामीणों ने बताया कि जिनके नाम राशन पर्ची से काट दिए गए थे, बहुतों को महीनों से राशन नहीं मिल रहा था ऐसे भी पीड़ित पहुंचे जिनका नाम गरीबी रेखा में नहीं जोड़ा गया। इस दर्जनों मूलभूत सुविधाओं से वंचित आदिवासी टोला सिंघैया के लोगों की समस्याओं को जनपद अध्यक्ष व रीठी ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक एवं सचिव ने मौके पर ही समस्याओं को सुनकर उनका निदान किया। शेष समस्याओं को अग्रिम कार्यवाही के लिए संबंधित अधिकारी तक पहुंचा दिया गया। जनपद अध्यक्ष की इस अनूठी पहल की ग्रामीणों ने मुक्त कंठ से सराहना की है ग्रामीणों का कहना है कि जनता के बीच जनपद अध्यक्ष एवं कर्मचारियो ने पहुंचकर उनकी मूलभूत समस्याओं को मौके पर हल किया।
