सवा पाँच लाख पार्थ शिवलिंग की संकल्प के साथ पूजा भक्ति अर्चना जारी बृजपुर के समीप गजना धर्मपुर श्री रूद्र महायज्ञ पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं अभिषेक पूजन आज से बृजपुर पन्ना जिले के बृजपुर क्षेत्र स्थित गजना धरमपुर के प्रसिद्ध हनुमान जी मंदिर में 9वें श्री रूद्र महायज्ञ पांच लाख 11 हजार पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं महारूद्राभिषेक के आयोजन का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ दिनांक २४ दिसम्बर 2023 रविवार को 24 दिसम्बर को1100 हजार 25 दिसम्बर 64000 हजार 26 दिसम्बर 84000 हजार 27 दिसम्बर 96000 हजार 28 दिसम्बर को 105 000 एक लाख पांच हजार 29 दिसम्बर 111000 एक लाख गयारह हजार तक पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं रूद्रामहाभिषेक का बनाई गई 461100 आयोजन मेम जिसमें सुबह 07 बजे से शिवलिंग निर्माण ०९ बजे से वेदी पूजन तथा दोपहर 02 बजे से रूद्राभिषेक कार्यक्रम सम्पन्न होगा पूर्ण आहूति पर दिनंाक 01 जनवरी 2023 को दोपहर 01 बजे से विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया है। ग्रामवासियों व क्षेत्रवासियों द्वारा समस्त श्रद्धालुओं से परिवार सहित आयोजन शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करने का अनुरोध किया गया है।