पन्ना के कलाकारों ने दिखाए अपने जुहर। प्रिंस राज वर्मा, सुभम कुशवाहा और अरब खरे राज्य स्तरिय प्रतियोगिता में हुए सम्मानित। पन्ना। पन्ना जिसे देश-दुनिया में हीरों की नगरी के नाम से जाना जाता है जहां बेशकीमती जेम्स क्वालिटी के हीरे निकलते है। लेकिन पन्ना के कलाकार भी अपनी कला की वजह से हीरों की तरह ही जिले के साथ-साथ अब राज्य में भी चमक रहे है। बतादें की राज्य स्तर पर हुये कला उत्सव में पन्ना जिले के कलाकारों ने अपनी कला से सबका मन मोह लिए जिसके चलते उन्हें सम्मानित भी किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रिंस राज वर्मा पिता संत कुमार वर्मा जिन्होंने संभाग में दूसरा स्थान प्राप्त किया जो कि एडीएस डांस स्टुडियो के छात्र है। प्रिंस राज वर्मा ने इसका सारा क्रेडिट अपने गुरु इकबाल मोहम्मद को दिया जिनके द्वारा इन्हें डांस की ट्रेनिंग दी गई थी। वही सुभम कुशवाहा पिता राम बहोरि कुशवाहा जिन्हें राज्य स्तरिय गायन में दूसरा स्थान से सम्मानित किया गया। सुभम श्रीमती धन लक्ष्मी शर्मा का स्टूडेंट है जिनके द्वारा उन्हें ट्रैनिंग दी गई थी सुभम ने बताया कि उसे बिल्कुल भी गायन नही आता था उनकी गुरु ने ही उन्हें संगीत सिखाया और इस लायक बनाया। इनके साथ ही डांस गुरु आयुषी मिश्रा के स्टूडेंट अरब खरे पिता रितेश खरे जिन्होंने भी दूसरा स्थान प्राप्त कर अपने गुरु के साथ-साथ जिले का भी नाम रोशन किया है। वही तीनो कलाकारों को उनके दोस्तों, रिश्तेदारों के द्वारा इनके इस सम्मान पर शुभकामनाये दी जा रही है।