जेके सीमेंट का बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर, अवैध क्लीनिकर से भरे 2 डम्फर जप्त पन्ना सहित एमपी सरकार को लंबे समय चूना लगा रही कंपनी गुना बस हादसे के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर प्रशान की संयुक्त टीम ने जिसमे खनिज, राजस्व, पुलिस, तथा परिवहन विभाग द्वारा वाहनो की सघनन चैकिंग सुरू की गई है। जिसमे अनेक वाहानो पर कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा मे समन शुल्क वसूल किया जा रहा है। इस दौरान जिले मे संचालित जेसे सीमेंट कंपनी द्वारा किये जा रहे फर्जीवाडा भी चेंकिग के दौरान उजागर हुआ है, जेसे सीमेंट प्लांट पुरैना से तीन ट्रक किलंकर से भरे हुए हमीरपुर उत्तर प्रदेश जा रहे थे। जिनको टीम द्वारा चेक किया गया तो हेल्पर नरेन्द्र सिंह के पास जो बिल्टी पाई गई उसमे परिवहन हमीरपुर से हमीरपुर ही दर्शाया गया था, जबकी उक्त क्लिंकर से भरे ट्रक जेके सीमेंट पुरैना स्थित फैक्ट्री से हमीरपुर जा रहे थे। उक्त तीनो ट्रको को खनिज विभाग द्वारा पुलिस लाईन मे रखवाया कर कार्यवाही करने की बात कही गई है। देखना होगा कि मामले में क्या कार्यवाही होती है। क्योकि जेके सीमेंट द्वारा लगातार पन्ना जिले का शोषण किया जा रहा है। इसके अलावा टीम द्वारा 19 बसो के इमरजेंसी गेट सही नहीं पाये जाने पर 19000 रूपये का जुर्माना लगाया गया, 01 बस में प्रदूषण प्रमाण पत्र न पाये जाने पर 5000 रूपये का जुर्माना लगाया गया। 118 बसे चैक की गई, कमी पाये जाने पर 33 बसो पर चालानी कार्यवाही कर 33000 रुपए समन शुल्क वसूल किया गया। वाहन चैकिंग के दौरान एसडीओपी एसपी सिंह बघेल, एसडीएम अशोक अवस्थी, खनिज विभाग से राजकुमार गुप्ता, परिवहन विभाग से नन्दीलाल रैकवार, थाना प्रभारी कोतवाली रोहित मिश्रा, थाना प्रभारी यातायात सूबेदार ज्योति दुबे सहित कई अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे।