मुंबई से अयोध्या के लिए पैदल निकला राम भक्त विनोद रामाचार्य वर्मा पन्ना में भगवान श्री जुगल किशोर के दर्शन और विश्राम उपरांत बढ़ा आगे अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण लगभग पूर्ण हो चुका है। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया जा रहा है जिससे देश-विदेश के सनातनी हिंदू उत्साहित हैं। लाखों लोग अयोध्या पहुंचकर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने की तैयारी में है। वहीं कुछ लोग अपने स्थानीय मंदिरों में भजन कीर्तन एवं अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से जश्न मनाने की तैयारी कर रहे हैं। लेकिन इसी बीच एक अनोखा और अद्भुत मामला सामने आया है। मुंबई के 25 वर्षीय राम भक्त विनोद रामाचार्य वर्मा प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने अयोध्या के लिए पैदल ही चल पड़े हैं और 42 दिन की यात्रा पुरी कर वह पवित्र नगरी पन्ना में भगवान श्री जुगल किशोर के प्रसिद्ध मंदिर पहुंचे और भगवान के दर्शन और विश्राम उपरांत आगे बढ़ गए। विनोद ने बताया कि वह मुंबई से यात्रा प्रारंभ कर सबसे पहले त्रंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग पहुंचे उसके बाद नासिक, उज्जैन, सिरोंज, टीकमगढ़, देवगढ़, बल्देवगढ़ होते हुए पन्ना पहुंचे और यहां से दर्शन और विश्राम उपरांत चित्रकूट पहुंचेंगे जहां से अयोध्या के लिए रवाना होंगे, विनोद ने बताया कि यह मेरी भक्ति और आस्था की बात है, विचार आया कि मैं आज तक भगवान श्री राम के लिए कुछ नहीं सका लेकिन जब मंदिर बन कर तैयार हो गया है तो शामिल होना जरूरी है और लोगों को यह संदेश भी देना चाहता हूं कि जब मैं पैदल जा सकता हूं तो लोग गाड़ी वहान और ट्रेन से क्यों नहीं जा सकते। विनोद की इस आस्था विश्वास और उत्साह से लोग आश्चर्यचकित हैं।