देवेंद्रनगर की होनहार बेटी ने पीएससी में टॉप 3 में चयनित होकर बढ़ाया जिले का मान पिता गरीब किसान व माता बर्तन की दुकान चलती हैं। वर्तमान में आईपीएस की कर रही ट्रेनिग एंकर- पन्ना जिले के देवेंद्रनगर कस्बा निवासी किसान की बेटी पूजा का पीएससी में चयन हुआ है। उनके चयन पर परिवार सहित जिलेभर के लोगो ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी है। पूजा वर्तमान में हैदराबाद में आईपीएस की ट्रेंनिग कर रही हैं। उनका यूपीएससी में दो बार डिप्टी कलेक्टर व आईपीएस हेतु पूर्व में चयन हो चुका है।चयनित पूजा के पिता किसान हैं। वे देवेंद्रनगर कस्बा में अपनी बर्तन की दुकान भी चलाते हैं। 4 भाइयो और 2 बहनों में पूजा चौथे नम्बर की बेटी हैं।उन्होंने पन्ना जिले के नवोदय विद्यालय से इंटरमीडिएट तक पढ़ाई की। फिर ग्रेजुएट करने के बाद जबलपुर में उन्होंने इंजीनियरिंग की।वहीं पर उत्तरप्रदेश पीसीएस में एमपीपीसीएस की तैयारी शुरू की। पिछले साल उत्तरप्रदेश पीसीएस में इनका चयन भी हो गया था जिसमे उन्हें बारहवीं रेंक मिली थी। डिप्टी कलेक्टर के बाद यूपीएससी में आईपीएस पद पर चयनित होकर वर्तमान में हैदराबाद में ट्रेनिग कर रही हैं।