मध्यप्रदेश राज्य के जिला पन्ना से हिम्मत खान मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहे है कि उन्होंने दिनांक 20-12-2023 को एक खबर प्रकाशित किया था। खबर में बताया गया था कि रैपुरा तहसील के अंतर्गत लगातार किसानों के द्वारा धान खरीदी केन्द्र को बढ़ाय जाने की माँग की जा रही थी। इस खबर को हमारे सामुदायिक संवाददाता हिम्मत खान ने मोबाइल वाणी पर प्रकाशित किया इसके साथ ही खबर को कलेक्टर हरजिन्दर सिंघ के साथ साझा किया गया अतः इसका असर कुछ इस प्रकार हुआ कि आज दिनांक 28-12-2023 को कलेक्टर ने रैपुरा क्षेत्र में दो और अन्य धान खरीदी केन्द्र खुलवाए जिसके तहत अब उनमे भी धान खरीदी सुचारु रूप से चालू हो गया है। अंत मे खबर के असर से किसान बहुत खुश हैं और मोबाइल वाणी को धन्यवाद कर रहे हैं।