जवाहर नवोदय विद्यालय रमखिरिया पन्ना में पूर्व छात्र सम्मेलन आज दिनांक 25 दिसंबर 2023 को संपन्न हुआ जिसमें विद्यालय के पूर्व छात्रों ने बढ़-चढ़कर कर हिस्सा लिया पूर्व छात्रों के संयोजक श्री राम निरंजन ने इस अवसर को खास बनाने के लिए वर्तमान छात्रों के मनोबल व उत्साहवर्धन के लिए प्रत्येक कक्षा के स्थान प्राप्त छात्रों को विशिष्ट मेडल देकर पुरस्कृत किया । विद्यालय के प्राचार्य, उप्राचार्य तथा शिक्षकों व अन्य सहकर्मियों को शाल श्रीफल व डायरी देकर छात्रों ने सम्मानित किया।छात्रों के संयोजक ने बताया कि हम सभी सहयोग से प्रतीक्षालय का निर्माण करना चाहेंगे ताकि विद्यालय परिसर में आने वाले आगंतुकों को सुविधा प्रदान की जा सके। पूर्व छात्र सम्मेलन को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य श्री हितेंद्र कुमार जैन ने कहा कि यह सम्मेलन पूर्व व वर्तमान छात्रों तथा शिक्षकों को एक एकट्ठा मंच प्रदान करता है जिसके माध्यम से अतीत व वर्तमान को जोड़कर भविष्य क्या खाका खींचा जा सकता है । इस विद्यालय में पढ़ चुके छात्र हमारे ब्रांड एंबेसडर हैं वह विभिन्न क्षेत्रों में सफलता हासिल कर हमारा गौरव बढ़ा रहे हैं और यह हमारे लिए बहुत ही उपयोगी हैं।पूर्व छात्रों ने मंच से अपनी यादें व अनुभव साझा किया जिसका लाभ वर्तमान छात्रों को भविष्य में अपना चरित्र निर्माण करने में प्राप्त होगा। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के हिंदी अध्यापक डॉक्टर वीके तिवारी ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के शारीरिक शिक्षा श्री तेजबली सिंह जी ने किया कार्यक्रम का समापन नवोदय विद्यालय प्रार्थना हमीं नवोदय हों के साथ हुआ। अंबेडकर मूर्ति का अनावरण नवोदय विद्यालय में कक्षा 12वीं के अध्यनरत छात्रों के द्वारा शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति भेंट की गई थी जिसका अनावरण आज 10:30 बजे विद्यालय के सभी स्टाफ व छात्रों की उपस्थिति में विद्यालय के प्राचार्य श्री हितेंद्र कुमार जैन के कर कमल से संपन्न हुआ वहां पर उपस्थित सभी शिक्षक डॉ भीमराव अंबेडकर के मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धा प्रकट किए साथ ही साथ विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी पुष्प अर्पित किया।