1.पन्ना पुलिस ने अन्तर्राज्यीय शातिर चोर गिरोह के 05 सक्रिय सदस्यो को किया गया गिरफ्तार। 2.एसपी ने पुलिस कांफ्रेंस हाल में किया मामले का खुलासा। 3.पुलिस ने आरोपियों के पास से 22 लाख रुपये का मशरूखा किया जप्त। एंकर :- पन्ना पुलिस के हाँथ आज एक बड़ी सफलता लगी जिसका पुलिस कांफ्रेंस हाल में एसपी ने खुलासा करते हुए बताया कि अमाँगनज में ज्वैलर्स की दुकान मे गैस कटर का उपयोग कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 5 आरोपियों को गुरफ्तार किया गया है और उनके पास से 02 अवैध देशी कट्टा व 07 जिंदा कारतूस कीमती करीब 40 हजार रूपये ,घटना मे प्रयुक्त 02 फोरव्हीलर कार, गैस कटर एवं चोरी गया मशरुका सोने चाँदी का समान सहित कुल करीब 22 लाख का मशरुका जप्त किया गया है। बीओ :- 1 बतादें कि मामला दिनाँक 16-17 दिसंबर 2023 की दरम्यानी रात्रि को अज्ञात चोरों द्वारा गैस कटर से ताला काटकर दुकान मे रखी 01 किलो 200 ग्राम चाँदी एवं अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गए है, साथ ही गैस कटर से तिजोरी काटने का प्रयास भी किया गया है जो कि दुकान मे लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरे मे स्पष्ट दिखाई दे रहे थे। जिस पर अमाँगनज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना मे लिया उक्त घटना के खुलासा हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा चोरी का खुलासा करने हेतु शहर एवं शहर से बाहर लगे लगभग 200 सीसीटीव्ही कैमरों को खंगाला गया। साथ ही मुखबिर मामूर किए गए। सीसीटीव्ही कैमरों को बारीकी से देखने पर पाया की एक संदेहस्पद बिना नम्बर की NEW VENUE कार दिखाई दी, जिसके आधार पर पुलिस टीम द्वारा जानकारी एकत्रित की गई और आज उन्हें गिरफ्तार किया गया वही बताया जा रहा है कि आरोपियों द्वारान मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है। जिसे पुलिस रिमांड में लेकर पूंछताछ कर रही है। साईं कृष्ण एस थोटा (एसपी पन्ना)