सरस्वती शिशु मंदिर एवं छत्रसाल आवासीय विद्यापीठ की नवनिर्मित बाउंडरी वाल व वाचनालय का लोकार्पण विद्या भारती के मध्य क्षेत्र के सह संगठन मंत्री डॉ आनंद राव पारधी एवं संत अयोध्या दास जी महाराज के कर कमलों से सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरुषोत्तमपुर पन्ना की सांसद निधि से प्रदत राशि के द्वारा नवनिर्मित बाउंडरी वाल का लोकार्पण समारोह आज सम्पन्न हुआ मंत्र उच्चारणों एवं वैदिक विधि के द्वारा पूज्य अरुण गंगेले द्वारा विधि विधान से कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया इसके पश्चात विधायक निधि से प्रदत राशि द्वारा अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण भी किया गया तत्पश्चात एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें दीप प्रज्ववलन अतिथि परिचय के बाद कार्य मे लगे सभी श्रमिको का उपहार देकर सम्मान किया गया इस अवसर पर डॉ आनंद राव ने समाज के प्रत्येक वर्ग से इस छत्रसाल आवासीय विधापीठ को सहयोग करने की अपील की उन्हीने कहा सिर्फ सरस्वती शिशु मंदिर ही ऐसा विद्यालय है जो सनातन संस्कारो को शिक्षा के साथ साथ मुफ्त प्रदान करता है आज सामूहिक परिवारों की अवधारणा अमरीका तक मे मानी जा रही है लेकिन ये विद्यालय इस परंपरा को भी छात्र छात्राओं के मन मे बचपन से संजोता है धर्म कर्म के मामले में इस विद्यालय का कोई तोड़ नही और पूर्व छात्रों की मदद से बड़े बड़े प्रकल्पों में आमूलचूल परिवर्तन के प्रयास किये जा रहे है संत अयोध्या दास ने सभी के सहयोग और सभी कार्य करने वालो को शुभकामनाएं प्रेषित की मंचासीन लक्ष्मीकांत शर्मा प्रांत समरसता प्रमुख एवं शिवानंद सिंहा सह प्रांत प्रमुख विद्या भारती भी रहे कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन समिति के वरिस्ठ उपाध्यक्ष श्री प्रकाश चन्दपुरिया ने किया एवं मंच संचालन सरस्वती शिशु मंदिर के व्यवस्थापक इंजीनियर योगेन्द्र भदौरिया ने किया।