रैपुरा तहसील में बढ़ाये जाये धान ख़रीदी केंद्र -नीरज बड़ागाँव रैपुरा क्षेत्र बहुत बड़ा है और यहाँ धान की उपज पन्ना ज़िले में सबसे ज़्यादा होती होती है युवक कांग्रेस ज़िला महासचिव नीरज बड़ागाँव ने बताया कि पिछले साल यहाँ 6 ख़रीदी केन्द्र थे लेकिन इस साल अभी तक सिर्फ़ 2 ख़रीदी केन्द्र स्थापित किए गये है जो पर्याप्त नहीं है जिससे किसानों को अपनी फसल बेकने में काफ़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है प्रशासन से निवेदन है कि केंद्रों की संख्या बढ़ाई जाए जिससे किसान अपनी फसल आसानी से बेच सके तथा प्रशासन से निवेदन भी किया है कि बगरौड,मनकोरा,और फ़तेहपुर में केंद्र की स्थापना की जाये