पन्ना: 17 दिसम्बर, 2023 मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना अंतर्गत स्वरोजगार स्थापना के इच्छुक 18 से 45 वर्ष आयु के बेरोजगार युवक-युवतियों को स्वयं का स्वरोजगार स्थापित करने के लिए ऋण उपलब्ध कराया जाता है। रिटेल ट्रेड व सेवा क्षेत्र की परियोजनाओं के लिए 50 हजार रूपए से 25 लाख रूपए तक तथा विनिर्माण श्रेणी की इकाई स्थापना के लिए 50 हजार रूपए से 50 लाख रूपए तक का ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। योजना के तहत तीन प्रतिशत प्रतिवर्ष ब्याज अनुदान भी सात वर्ष तक तथा प्रचलित दर से गारंटी शुल्क भी शासन द्वारा देय है। महाप्रबंधक उद्योग राहुल दुबे ने बताया कि स्वयं का व्यापार, व्यवसाय, उद्योग, सेवा क्षेत्र की इकाई शुरू करने के इच्छुक बेरोजगार युवा योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए पैन कार्ड, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, न्यूनतम कक्षा 8वीं उत्तीर्ण की अंकसूची, कोटेशन, जाति प्रमाण पत्र, परियोजना प्रतिवेदन, आय प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र जरूरी है। ऋण के लिए आवेदन प्रक्रिया और योजना संबंधी विस्तृत जानकारी के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र पन्ना में उपस्थित होकर जानकारी प्राप्त की जा सकती है। व्यापार-व्यवसाय की परियोजनाओं में किराना, जनरल स्टोर, मोबाइल शॉप, अपेरल शॉप, फुटवेयर शॉप, इलेक्ट्रॉनिक, बुटिक, दुग्ध व्यवसाय, खाद्य पदार्थ विक्रय, अनाज विक्रय, सब्जी व्यवसाय शामिल है। इसी तरह सेवा परियोजनाओं में कस्टम हायरिंग, परिवहन सेवा, रेस्टोरेंट, आईटी सर्विसेस, कंसल्टेंसी, होटल, लैब, हॉस्टल, कॉलेज, स्कूल, नर्सरी, फोटोकॉपी, कम्प्यूटर सेंटर, टेलरिंग, मोबाइल रिपेयरिंग, ऑटोमोबाइल रिपेयरिंग व सर्विस, अपेरल डिजायनिंग, आर्किटेक्ट सेवा, सेटरिंग कार्य, टेण्टहाउस, ब्यूटी पॉर्लर, डेयरी इत्यादि शामिल है, जबकि विनिर्माण व उद्योग परियोजना में खाद्य प्रसंस्करण, टेक्सटाइल, मसाला उद्योग, इंजीनियरिंग, ऑटोमोबाइल उपकरण, आईटी उपकरण, कम्प्यूटर हार्डवेयर, इलेक्ट्रिकल एप्लायंसेस, पेय पदार्थ व बेवरेज, पैकेज्ड फूड, रेडिमेड वस्त्र निर्माण इत्यादि की परियोजनाएं शामिल हैं।