पन्ना| आगामी 1 जनवरी 2024 से साइबर तहसील की व्यवस्था लागू करने का निर्णय लिया गया हैं ।मध्यप्रदेश में बिना आवेदन नामांतरण और अभिलेख दु रूस्तिकर कारण की फेसलेस व्यवस्था जून 2022 से लागू है। इसे साइबर तहसील नाम दिया गया हैं।इसमें रजिस्ट्री उपरांत त्रेता के पक्ष में अविवादित नामांतरण फेसलेश पेपरलेस तरीके से ऑनलाइन प्रक्रिया के द्वारा 14 दिनों में बिना आवेदन के और बीना तहसील के चक्कर लगाए स्वत: ऑटोमेटिक तरीके से हो जाता है। और खसरे तथा नक्से में त्रेता का नाम दर्ज हो जाता है।