मध्यप्रदेश राज्य के पन्ना जिला से मोबाइल वाणी के संवाददाता खबर का असर बता रहे है कि 27 नवंबर 2023 को उनके द्वारा एक खबर प्रसारित की गयी थी। खबर में नगर के शासकीय सीनियर बालिका प्री मैट्रिक छात्रावास की छात्राओं द्वारा पन्ना मोबाइल वाणी के माध्यम से छात्रावास की अनिमित्ताओ एवं समस्याओं की समस्याएं दर्ज कराई गई थी। इस खबर के प्रसारण के बाद असर ये हुआ कि छात्रावास की छात्राओं की पानी,बिजली ,खाना एवं ठण्ड के दिनों में कम्बल जैसी सुविधाएं प्राप्त ना होने की समस्याओं को समबन्धित अनुसूचित जाती अधिकारी को एवं छात्रावास के सम्बंधित अधिकारी को फॉरवर्ड किया गया । खबर का असर ये हुआ कि अधिकारियों द्वारा छात्रावास में निरीक्षण किया जा रहा है एवं छात्राओं के द्वारा बताएं गए समस्याओं का समाधान हो गया है।