नमस्कार दोस्तों आप सुन रहे हैं पन्ना मोबाइल वाणी में हिम्मत खान आपकी लिए लेकर आया हूं जन जागृति कार्यक्रम इस संबंध में हम बात करने आए हैं यातायात थाना प्रभारी ज्योति दुबे से लिए जानते हैं कि वह यातायात की नियमों के बारे में हमें किस प्रकार की जानकारी देती है वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग जरूर करें फोर व्हीलर वाहन चलाते समय लगाकर ही वाहन चलाएं दो पहिया वाहन से होने वाली अधिकांश दुर्घटनाओं में सर की चोट जानलेवा होती है जिससे चालक की मृत्यु होने की संभावना अधिक होती है हेलमेट एक्सीडेंट की दशा में हमारे सर को पूर्णत सुरक्षित रखता है इसलिए स्वयं की सुरक्षा के लिए हेलमेट का उपयोग जरूर करें इसी प्रकार लगाने से एक्सीडेंट होने की दिशा में चालक और सवारी सीट से बंधे रहते हैं साथ ही कर के एयरवेज समय पर खुलकर सुरक्षा खबर प्रदान करते हैं जिससे गंभीर चोट या दुर्घटना मृत्यु से बचाव होता है इसलिए आप सभी से मेरा आग्रह है कि हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग जरूर करें जिससे आपका सफर सुरक्षित हो सके