स्लीमनावाद स्थित भोलाराम वेयरहाउस में संचालित उपार्जन केन्द्र का किया निरीक्षण दिए आवश्यक निर्देश कटनी जिले के स्लीमनावाद स्थित भोलाराम वेयरहाउस का कटनी कलेक्टर ने निरीक्षण किया जिसमे समिति प्रबंधक को तत्काल ग्रेडर की व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया साथ ही जाकर वेयर हाउस संचालक को गोदाम में आवश्यक व्यवस्थाएं बनाये रखनें एवं स्कंध की पूर्ण तौल करने के उपरांत ही गोदाम में भण्डारण कराये जानें के निर्देश दिए उपार्जन केन्द्र में सर्वेयर उपलब्ध न होने पर जिला प्रबंधक को निर्देशित किया गया कि वह सभी गोदाम स्तरीय उपार्जन केन्द्रों में तत्काल सर्वेयर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
