रीठी बाई पास में पुलिस ने पकड़े कई लापरवाह वाहन चालक दी समझाइश काटे चालन वसूला जुरवाना सड़क पर यातायात निययो पा पालन न करने वाले वाहन चालकों के खिलाप रीठी पुलिस ने अभियान चलाया जिसमे सड़क पर बिना हेलमेट के दो वहिया वाहन चला रहे वाहन चालकों पर कार्यवाही की वही पुलिस ने सड़क पर सुरक्षित यात्रा करने के लिए भी समझाया पुलिस ने सभी को सड़क पर यातायात के नियम बताए और वाहन चालको पर कार्यवाही करते हुए जुरवाना भी वसूला बता दे की रीठी बाई पास में रीठी पुलिस ने अभियान चला कर वाहन चेकिंग की ओर कार्यवाही भी की है