पन्ना नगर के मुख्य मार्गो को छोड़कर कोई भी ऐसा गली चौराहा बस्ती कॉलोनी बाकी नहीं जहां कचरे के ढेर नहीं, सिंचाई कॉलोनी, डॉक्टर कॉलोनी आदि जैसी जगह पर भी सफाई नहीं हो रही और ना ही यहां स्वच्छता वाहन पहुंच रहा, जिससे यहां हफ्तों कचरे के ढेर लगे रहते हैं। मिनी स्मार्ट सिटी क्षेत्र अंतर्गत रानीबाग रोड के हाल सबसे ज्यादा बेहाल हैं यहां कच्ची नालियों की वजह से सड़कों के किनारे दुर्गंध युक्त दलदल भरा रहता है। विद्यालय, धार्मिक स्थल और जिला चिकित्सालय जैसे संवेदन सील क्षेत्र में भी कचरे की भरमार है। नगर पालिका के नवगठित वार्डों में अभी तक नगर पालिका की सुविधा शुरू नहीं हुई जिससे कच्ची नालियों की वजह से गलियों में गंदगी बह रही है, स्ट्रीट लाइट आदि नहीं होने से शाम होते ही नगर के नवगठित 6 वार्ड अंधेरे में डूब जाते हैं। लाखों फॉगिंग मशीन शो पीस बनी हुई है, जब कभी मामला उठता है तो नगर के मुख्य मार्गों में फॉगिंग मशीन का प्रदर्शन कर दिया जाता है। दर्जनों स्वच्छता वाहनों में से चन्द वहान ही काम पर लगे हैं। पवित्र नगरी में अंधेर नगरी जैसे हालात निर्मित हो चुके हैं।