घर में घुसकर दबंगों ने एक परिवार को बेरहमी से पीटा आई गंभीर चोट ढीमरखेड़ा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम मटभोना में गांव के दबंगों ने एक घर में घुसकर बच्चों महिलाओं सहित पूरे परिवार को पीट कर लहू लोहान कर दिया और आगजनी की कोशिश भी की गई जिसकी शिकायत पीड़ित ने ढीमरखेड़ा थाने में दर्ज कराई गई पीड़ित को गांव के दबंगो ने घर के अंदर घुसकर पूरे परिवार के साथ बड़ी ही बेरहमी से डंडे रॉड से मारपीट की गई और साथ ही खलिहान में रखी धान की फसल में भी आग लगाने की कोशिश की गई जिसमें कुछ धान के बोझे जल गए इस घटना में राजेंद्र यादव की मां श्याम बाई भाभी ममता बाई सोनू यादव के साथ-साथ पत्नी राम कुमारी एवं भतीजे नरेंद्र पिंटू यादव के सिर में गंभीर चोट आई जिन्हें उपचार हेतु जिला चिकित्सालय कटनी में भेजा गया था ढीमरखेड़ा थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद खान द्वारा बताया गया कि दोनों ही पक्ष से आवेदन प्राप्त हुए थे काउंटर मुकदमा दर्ज किया गया है और आगजनिक की भी जानकारी प्राप्त हुई है एक पक्ष में जिन्हें अधिक चोट होगी और भी कार्रवाई हो सकती है