रीठी और बड़वारा में नवीन उर्वरक विक्रय केन्द्र का आज से संचालित कटनी जिले में इन दिनों खेती किसानी का काम जोरो पर शुरू है ऐसे में कलेक्टर अवि प्रसाद की पहल पर रीठी और बड़वारा क्षेत्र के लिए विपणन सहकारी समिति के माध्यम से स्वीकृत पृथक-पृथक नवीन उर्वरक विक्रय केन्द्र इन दोनों क्षेत्रों के 10 हजार से अधिक किसानों के लिए दोहरी सौगात और खुशियों का सबब बन गये हैं ये दोनों समितियॉं उर्वरक विक्रय के साथ-साथ उर्पाजन कार्य भी कर सकेंगी