कटनी रूट की 30 ट्रेनें रद रीठी रेलबे स्टेशन से गुजरने वाली बिलासपुर भोपाल भी सामिल कटनी रूट की 30 ट्रेनें 25 नम्बर से 4 दिसंबर तक रद्द रहेगी जिसमे रीठी रेल्वे स्टेशन से गुजरने वाली बिलासपुर भोपाल ट्रेन भी सामिल है आपको बता दें कि रेलवे द्वारा फिर से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ाई जा रही हैं तीसरी लाइन के विस्तर सहित अधोसंरचना विकास के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (द,पू,म,रे) के बिलासपुर मंडल के अंतर्गत चंदिया रोड स्टेशन प्री-एनआइ व एनआइ कमीशनिंग के तहत तीसरी लाइन कनेक्टीविटी का कार्य किया जाना प्रस्तावित है यह कार्य 25 नवम्बर से चार दिसम्बर तक किया जाएगा जिसके चलते 30 ट्रेनें 25 नम्बर से 4 दिसंबर तक रद्द रहेगी