मानवीय दृष्टिकोण के साथ शासकीय कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण और प्रशासनिक मुखिया की हैसियत से उनकी मदद के लिए सदैव तत्पर रहने वाले संवेदनशील कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवि प्रसाद ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर दो मतदान कर्मियों से मिले और उनका हाल जाना यहां के आईसीयू वार्ड में उपचाररत दो मतदान कर्मियों से भेंट कर उनके स्वास्थ्य का हाल-चाल जाना। उन्होंने चिकित्सकों को उनके बेहतर उपचार के निर्देश दिए कलेक्टर श्री प्रसाद को चिकित्सकों ने बताया कि दोनों मरीजों के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हुआ है यहां आईसीयू वार्ड में उपचाररत दोनों कर्मचारियों क्रमशः गोविंद कोल और राकेश निगम का उपचार चल रहा है।