उत्तरप्रदेश राज्य के महोबा ज़िला से कनीज़ फातमा ने स्थानीय निवासी रफ़ीक अहमद से मंडी भाव के विषय में बातचीत की। रफ़ीक अहमद ने बताया कि उन्हें मंडी भाव कार्यक्रम के माध्यम से बहुत फायदा हुआ है। पहले उन्हें सब्जियों के भाव की जानकारी नहीं मिलने की वजह से काफी परेशानी होती थी लेकिन अब महोबा मोबाइल वाणी के माध्यम से घर बैठे मंडी के भाव की सारी जानकारी मिल जाती है।
उत्तरप्रदेश राज्य के महोबा ज़िला के बरिहात से जया ,महोबा मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि मोबाइल वाणी में फलों का मंडी भाव सुनने से काफी फ़ायदा है ।फलों का भाव पता चल जाने से अब बाजार में फलों के दाम को लेकर ठगी के शिकार नहीं हो पाते है। फ़ल वाले अपने हिसाब से अधिक दाम में फ़ल नहीं बेच पाते है। अगर कोई फ़ल बेचने वाले ठगने की कोशिश करते भी है तो आसानी से शिकायत कर सकते है। फलों का मंडी भाव पता चल जाने से बहुत सहूलियत है।
उत्तरप्रदेश राज्य के महोबा ज़िला के बरिहात से आयत फ़रीद ,महोबा मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि मोबाइल वाणी में सब्ज़ियों का मंडी भाव सुनना अच्छा लगता है।सब्ज़ियों का भाव पता चल जाने से अब बाजार में ठगी के शिकार नहीं हो पाते है। अच्छा रेट की जानकारी हो जाने से सब्ज़ी लेने में आसानी होती है।
उत्तरप्रदेश राज्य के महोबा ज़िला के भितरकोट से फ़िरोज़ अहमद ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि मोबाइल वाणी में सब्ज़ियों का मंडी भाव बताए जाने से बहुत लाभ होता है। बाजार में अब कोई ठग नहीं पाते है। जो लोग सब्ज़ियों का भाव बताते है ,उनको मोबाइल वाणी में प्रसारित हुआ सब्ज़ियों का मंडी भाव सुना देते है। इस कारण बाजार में सब्ज़ियों के भाव को लेकर ठगी के शिकार नहीं हो पाते है।
उत्तरप्रदेश राज्य के महोबा ज़िला से कनीज फतामा की बातचीत नसीब फतामा से हुई। नसीब फतामा ने बताया कि उन्हें मंडी भाव कार्यक्रम बहुत अच्छा लगता है और यह बहुत ही फायदेमंद है। इससे उन्हें सब्जियों में काफी बचत हो जाती है क्योंकि अब महोबा मोबाइल वाणी के माध्यम से घर बैठे मंडी के भाव की सारी जानकारी मिल जाती है।
उत्तरप्रदेश राज्य के महोबा ज़िला से सैयद फैज़ान अली की बातचीत किशन लाल से हुई। किशन लाल ने बताया कि वे पहले सब्ज़ी मंडी जा कर सब्ज़ियों के भाव की जानकारी लेते थे लेकिन अब महोबा मोबाइल वाणी के माध्यम से घर बैठे मंडी के भाव की सारी जानकारी मिल जाती है।