उत्तरप्रदेश राज्य के महोबा ज़िला से कनीज़ फातिमा ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती है कि बिच्छू पहाड़िया काशी राम कॉलोनी में सफाई नहीं होती थी। सफाई करने के लिए कर्मचारी नहीं आते थे। इससे परेशान होकर बिच्छू पहाड़िया के निवासियों ने दिनांक 24 दिसंबर 2023 और 12 जनवरी 2024 को महोबा मोबाइल वाणी में एक ख़बर प्रसारित किया और इसे सम्बंधित अधिकारियों के साथ साझा किया गया । जिसका असर यह हुआ कि अब बिच्छू पहाड़िया में सफाई का कार्य अच्छे से हो रहा है। बिच्छू पहाड़ियाँ काशी राम कॉलोनी निवासी रौनक और एक अन्य महिला से बात करने पर उन्होंने महोबा मोबाइल वाणी को धन्यवाद देते हुए कहा कि अब सफाई कर्मचारी आ रहे है और सफाई का कार्य अच्छे से हो रहा है।
उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से फैज़ान अली मोबाइल वाणी के माध्यम से दिनांक 20-12-23 को बताया कि उन्होंने मोबाइल वाणी पर दिनांक 16-12-23 को एक ख़बर प्रसारित की थी ,जिसमे बताया गया था कि उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के समद नगर ,वार्ड नंबर 13 में कचड़े का ढेर लगा हुआ था। मोहल्ले वासी बहुत परेशान थे इसकी शिकायत मोहल्ले वासियों ने नगर पालिका से भी की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। फैज़ान अली द्वारा इस ख़बर को उच्च अधिकारी को साझा की। जिसके बाद अधिकारीयों ने खबर को संज्ञान में लेते हुए नगर पालिका कर्मचारी को आदेश दिए एवं वहाँ की सफाई कराई। जिसके बाद मोहल्ला वासी राबिया ने अपनी ख़ुशी व्यक्त की ।