उत्तरप्रदेश राज्य के महोबा ज़िला से सायरा बानो ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि वो आँगनबाड़ी में काम करती है और राशन पहुँचने का काम करती है। तीन साल हो गया पर इन्हे यात्रा का भाड़ा नहीं मिलता है। अगर समय से भाड़ा नहीं मिलेगा तो महिलाऐं कैसे काम कर पाएंगी
उत्तरप्रदेश राज्य के महोबा ज़िला से सायरा बानो,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि क्षेत्र में विद्यालय जाने वाला मार्ग कीचड़मय हो गया है ।जिससे आवागमन में दिक्कत हो रहा है
उत्तरप्रदेश राज्य के जिला महोबा से सायरा बानू , की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से हमारे श्रोता से हुई , श्रोता यह बताना चाहती है कि उनको पेंशन की सुविधा नहीं मिलता है जिसके कारण वह बहुत परेशान है। वह खेती करके अपना घर चला रहे है।
महोबा ,बघोरा ,हमारा नाम हावर राजा ग्राम प्रधान भगोरा जैला मोहवा उत्तर प्रदेश हम भगवान द्वारा मारे गए थे । शिगांव से डौरिया तक गया है डौरिया तक एक बहुत ही कच्ची सड़क है जो मध्य प्रदेश की सीमा पर है जो जंगल को वहाँ नहीं गिरने देती है क्योंकि ग्रामीणों को आने - जाने में बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है । कृपाओगी सरकार का बागौरा में दौरिया जाने का मार्ग
ग्राम में सफाईकर्मी के न आने से बढ़ रही है गंदगी जिसके बारे में ग्राम की महिलाओं ने जानकारी बताई
महोबा ,भटोराकलां ,सरकारी आवास और शौचालय का लाभ नहीं मिला
महोबा के ग्राम बचोरकलां के पुरुष ने बताया कि उनकोसरकारी आवास और शौचालय का लाभ नहीं मिला है।
Transcript Unavailable.
उत्तरप्रदेश राज्ये के महोबा जिले के समद नगर की रज़िया ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की उनके यहाँ सफ़ाई नहीं होती है इसके साथ ही बिजली के खम्भे नहीं है
उत्तरप्रदेश राज्य के महोबा जिला से.... हम उस्ना बोल रहे हैंगर से मोहल्लानगर से मोहब्बतें ज़िला ये जहां पे सफाई कुल्ले नहीं कराटे हैं और जो कुछ भी कहा जाता है वह लड़ाई लड़ने और कहागर कर्मचारी लड़ने के लिए सहमत हो जाता है । अगर वहाँ कम है , तो हम आपके लिए कर्मचारी भी ले सकते हैं , लेकिन उसे यह भी बता सकते हैं कि कोई कर्मचारी धमकी नहीं दे रहा है , और आप लोगों ने कोई बोर्ड नहीं दिया , न ही हम लोगों ने हमारा समर्थन किया और इस तरह से बात की और यह सदस्य सही नहीं है । हम लोगों के इलाके में बहुत गंदगी है , आप उस गंदगी को दिखा सकते हैं , किसी को भी बेचकर , हम गंदगी से बहुत परेशान हैं और हम अपने लोगों की सफाई कर रहे हैं , क्योंकि सरकार ने वैसे भी सफाई का ध्यान रखा है ।