मैं कनिष पाट मा मोहबा मोबाइल बानी से आप अपना नाम सनाया सबलम क्या कार्ति है घर पा नहीं कहाँ से रेहती है मोहल्ली का नाम पठानपुरा आपकी कोई समस्या ये हमारा जाली नहीं है । राशन नहीं मिल रहा है

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत फरवरी महीने के लिए महोबा की खबर आदत न कनिश फतमा और आप सुन रहे महोबा मोबाइल वानी महोबा राशन गुरुवार से वितरित किया जाएगा अधिकारी राजीव तिवारी ने कहा कि इस बार राशन 28 फरवरी तक वितरित किया जाएगा । अन्त्योदय कार्ड धारकों को चौदह किलोग्राम गेहूं और इकतीस किलोग्राम चावल कुल पैंतीस किलोग्राम वितरित किए जाएंगे । वितरित किया जाने वाला किलोग्राम राशन पत्र बंदी को दो किलोग्राम गेहूं और तीन किलोग्राम चावल प्रति इकाई दिया जाएगा । मैंने दुकानों तक पहुँचने और निर्धारित समय सीमा के भीतर भोजन लेने की अपील की है । इस बार वितरण ई - विंग मशीन के माध्यम से किया जाएगा ।

उत्तरप्रदेश राज्य के महोबा जिले के सहीद ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की उनका राशन कार्ड नहीं है

उत्तरप्रदेश राज्य के महोबा जिले की तरनुम ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की उनका राशन कार्ड नहीं बन रहा है

राशनकार्ड में नाम बढ़ा ना चाहती हैं महोबा मोबाइल वाणी

मैं कनिष बाद मां मोहब्बत मोबाइल गाना से कभी नहीं है आदमी नहीं है , हमारे तीन - चार बच्चे कछिराम कॉलोनी में टिनसेल नहीं बनते , जो कि दीजानगर कॉलोनी में है । जो नहीं कहते हैं , राशन कार्ड धारक गरीब लोग हैं , बहुत परेशानी है , वे इंतजार कर रहे हैं , अगर वे कर सकते हैं , तो कृपया हमारा राशन कार्ड कहें ।

सरकार का दावा है कि वह 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन दे रही है, और उसको अगले पांच साल तक दिये जाने की घोषणा की है। वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में यह भी दावा किया कि उनकी सरकार की नीतियों के कारण देश के आम लोगों की औसत आय में करीब 50 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। इस दौरान वित्त मंत्री यह बताना भूल गईं की इस दौरान आम जरूरत की वस्तुओं की कीमतों में कितनी बढ़ोत्तरी हुई है।

उत्तरप्रदेश राज्य के महोबा जिला से रेखा मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती है कि उनका राशन कार्ड नहीं बन रहा है। राशन कार्ड कहाँ से बनेगा ?

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.