Transcript Unavailable.
उत्तरप्रदेश राज्य के महोबा जिला से कनीज़ फातिमा ने मोबाइल वाणी के माध्यम से एक श्रोता से बातचीत किया। बातचीत के दौरान श्रोता ने बताया की, महंगाई से आम जनता परेशान है, आज सब्जी के दाम आस्मां छू रहे है। सब्जी इतनी महंगी मिल रही है की लोग बस उसका दाम सुन रहे है उसे खरीद नहीं पा रहे है
उत्तर प्रदेश राज्य के जिला महोबा से सैयद फैजान अली मोबाइल वाणी के माध्यम से महोबा के सब्जी मंडी का भाव बता रहे हैं जो कुछ इस प्रकार है बिका टमाटर 1 कैरेट 500 से लेकर 550 रुपये बिका फुटकर में 40 रुपये किलो, बिका आलू एक बोरा जिसका बाजन 50 किलो, होता है 550 से लेकर 600 रुपये बोरा बिका फुटकर में 20 रुपये किलो प्याज एक बोरा जिसका बाजन 50 किलो, होता है 1300 से लेकर 1350 रुपये बोरा बिका फुटकर में 30 रुपये किलो बिकी मिर्ची 210 रुपये किलो बिकी फुटकर 60 रुपये किलो बिकी
उत्तर प्रदेश राज्य के महोबा जिला के बिच्छू पहाड़ी कॉलोनी से कनीज़ फातिमा मोबाइल वाणी के माध्यम से यहा बताना चाहती है की उनके क्षेत्र में बहुत से लोगो को आवास योजना का लाभ नहीं मिला है।
Transcript Unavailable.
उत्तर प्रदेश राज्य के महोबा से फिरदौस मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहीं हैं कि, इनका घर टूट गया है दिवार गिर गई है, पन्नी दाल कर रहती हैं। साथ ही कह रहीं हैं की इन्होने आवास योजना का फार्म भरा था लेकिन इन्हें कोई भी सुविधा प्राप्त नहीं हुई है। तीन सालों से ना ही कोई सर्वे ना ही इन्हें का लाभ मिला है
उत्तर प्रदेश राज्य के महोबा से ख़ालदा मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहीं हैं कि, इनके घर को गिरे हुए तीन साल हो चुके हैं और इन्होने आवास योजना के लिए फार्म भी भरा था। लेकिन इन्हें आवास योजना का लाभ नहीं मिला है
आवास योजना उत्तर प्रदेश राज्य, महोबा जिला के दरियापुर से दिलशाद मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहीं हैं कि, इन्होने आवास योजना के लिए फार्म भरा था लेकिन इनकी कोई भी सुनवाई नहीं हुई है। इन्हें फार्म भरे हुए पांच साल हो गए हैं
उत्तर प्रदेश राज्य, महोबा जिला, ग्रांडगंज सब्ज़ी मंडी से अब्दुल सत्तर मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहें हैं कि, इनके यहां सफाई नहीं कराई जाती है नालियों में कचड़ा भरा पड़ा है, जिससे बीमारियोँ का खतरा बना हुआ है। जिसकी शिकायत इन्होने कई बार की है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रहा है
उत्तरप्रदेश राज्य के महोबा ज़िला के दरियापुर से सलमा खातून ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि पांच साल हो गया आवास के लिए आवेदन किये हुए लेकिन अब तक लाभ नहीं मिला