Transcript Unavailable.
उत्तरप्रदेश राज्य के महोबा ज़िला से सायरा बानो की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से सारदा से हुई। ये कहती है कि वृक्ष रोपण किये है। वृक्ष नहीं रहने से बारिश नहीं होती है और ऑक्सीजन की भी कमी हो जाती है।
उत्तरप्रदेश राज्य के महोबा ज़िला से सायरा बानो की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से सारदा से हुई। ये कहती है कि सूखा पड़ने से फसल सूख गया है। सरकार से सुखाड़ राहत मिलेगा तो अच्छा होगा
उत्तरप्रदेश राज्य के जिला महोबा से कनीज़ फातिमा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से हमारे श्रोता से हुई। श्रोता यह बताना चाहते है कि अभी बारिश हुई नहीं है। जब बारिश होती है तो मौसम ठंडा हो जाता है और जब धुप निकलती है तो मौसम गर्म हो जाता है जिससे कई बीमारियाँ हो रही है। अस्पताल में मरीजों की भीड़ लगी हुई है। लोगों का इलाज़ भी ठीक से नहीं हो पा रहा है। समय पर इलाज़ नहीं हो पा रहा है।
उत्तरप्रदेश राज्य के महोबा जिला से सायरा बानो ने मोबाइल वाणी के माध्यम से गोमती देवी से बातचीत किया। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया की अच्छी बारिश नहीं होने के कारण फसल सभी सुख गए हैं
उत्तरप्रदेश राज्य के जिला महोबा से कनीज़ फातिमा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से लाल खान से हुई। लाल खान यह बताना चाहते है कि अगर अधिक बारिश होती है तो जैसे तिलहन हैं और कोको तेलहन और जो मूंग है उसको नुकशान होता है और अगर शुष्क मौसम है तो शुष्क मौसम सभी फसलें भी क्षतिग्रस्त हो जाती हैं जैसे जोनाई है, अरहर है, तिली है ,मूंग है और मूंगफली है सब कुछ क्षतिग्रस्त हो सकता है। अधिक बारिश होने पर कुछ फसलों को नुकशान होता है। सामान्य बारिश फसलों के लिए ठीक है।
उत्तरप्रदेश राज्य के जिला महोबा से सायरा बानू , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहती है कि जल है तो जीवन है। जीवन है तो कल है। जल का प्रयोग इंसान को उतना ही करना चाहिए जितना जरूरत है। पानी का बचाव बहुत जरूरी है। पानी को साफ़ बर्तन में रखना चाहिए। बच्चों को साफ़ पानी पिलायें। गन्दा पानी पिने से कई तरह की बीमारियां होती है।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.