उत्तरप्रदेश राज्य के महोबा ज़िला से मोबाइल वाणी संवाददाता की बातचीत एक बच्ची आरती से हुई। आरती चौथी कक्षा की छात्रा है। ये बताती है कि इनके गाँव में पत्थर के बहुत खदान है। खदान में काम होने के कारण बहुत धूल होता है। इस कारण बच्चों को बाहर जा कर खेलने नहीं दिया जाता है। इनके पापा को भी धूल के कारण ह्रदय रोग हो गया है। इनके घर में बड़ा भाई और मम्मी रोजगार कर जीविका चलाती है। बच्चे बीमार न हो जाए इसीलिए बच्चों को बाहर जाने नहीं दिया जाता है। खदान में जो विस्फोट होता है ,उससे भी लोग डर के माहौल में रहते है कि कहीं लोग पत्थरों से घायल न हो जाए। इनके गाँव के लोग इस समस्या से निदान पाने की कोशिश किये भी है तो उनकी सुनवाई नहीं हो पाई है। इस कारण अब ग्रामीण इस समस्या को लेकर आवाज़ नहीं उठाते है।खदानों में गाँव के लोगों को काम भी कम मिलता है।