लखीमपुर खीरी में लगातार चोरी की वारदातें बढ़ते जा रहे हैं
शौचालय बंद होने से खुले में जा रहे जरूरतमंद।
विद्यालय में घूरा डालकर कब्जा करने का आरोप।
अतिक्रमण हटाने के लिए एक हफ्ते का समय और दिया गया।
उत्तरप्रदेश राज्य के लाहीमपुरखीरी जिला मुख्यालय से साठ किलोमीटर दूर लखीमपुर खीरी मोबाइलवाड़ी की तन्वी श्रीवास्तव हूँ , बीजूआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सेवाएँ भगवान , यहाँ के डॉक्टरों और कर्मचारियों के विश्वास पर हैं । बिस्तरों की कमी के कारण रोगियों को उचित उपचार नहीं मिल रहा है , ऐसे में अधिकांश गंभीर रोगियों को जिला अस्पताल भेजना पड़ता है । बीजुआ सीएचसी सीएचसी प्रभारी सहित तीन चिकित्सा अधिकारियों की मदद से चल रहा है । पचास बिस्तरों की क्षमता वाले बीजुआ सीएचसी में एक एक्स - रे मशीन है , लेकिन यह पिछले छह महीनों से खराब स्थिति में है , इसलिए रोगियों को बाहर से एक्स - रे लेने के लिए मजबूर होना पड़ता है । लेकिन संचालक की नियुक्ति न होने के कारण काम रुका हुआ है , ऑक्सीजन संयंत्र नहीं है , क्षेत्र की बिजली प्रणाली खराब है , अगर सीएचसी बिजली की समस्या के कारण सीएचसी में रक्त परीक्षण सहित सीएचसी को प्रभावित करता है ।
किसानो की समस्याओं का समाधान जरूरी।
लखीमपुर खीरी जिले के ओयल कस्बे से चोर चंदन के पेड़ काटकर चुरा ले गए
नीमगांव मे दिन दहड़े गला रेत के की गयी हत्या थाने से सिर्फ 50 मीटर दुरी पे खेत मे की गयी हत्या
लखीमपुर खीरी जिले के ओयल कस्बे से चोर चंदन के पेड़ काटकर चुरा ले गए
नई बस्ती, बहादुर नगर समेत कई मोहल्लों में आज नहीं आएगी बिजली