इलेक्ट्रॉनिक पुर्जों का आयात शुल्क 15 से 10 हो जाने के कारण अब मोबाइलों के दामों में कुछ कमी आएगी
अयोध्या में काफी भीड़ होने के कारण बहुत बढ़िया मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री 11 फरवरी को दर्शन करेंगे
मार्च महीने से प्रीपेड बिजली मीटर लगाए जाएंगे
बहराइच से नेपालगंज रूट को बंद करके रेलगाड़ी मैलानी से नानपारा तक संचालन किया जाएगा
लखीमपुर खीरी के कई चौराहा पर अंडरग्राउंड पार्किंग का कार्य शुरू होने जा रहा है
Hamare Lakhimpur khiri mein Mausam saaf hai
नमस्कार दोस्तों , मैं मोबाइल वाणी लखीमपुर खीरी से विद्यानिवास पांडे हूँ , दोस्तों , मैं लखीमपुर खीरी का निवासी हूँ और मेरा गाँव सदर ब्लॉक के अंतर्गत आता है । यह मेरी ग्राम सभा में ठीक से काम नहीं कर रहा है । दो , तीन , दो किलोग्राम , मेरे गाँव से डेढ़ किलोमीटर आगे , टंकी लगाई गई है और मेरी ग्राम सभा में । पानी पाइपलाइन से आता है , वह पाइपलाइन कहीं टूट गई है और हम सभी दूषित पानी का उपयोग करने के लिए मजबूर हैं । इसलिए , उत्तर प्रदेश सरकार से मेरा ईमानदारी से अनुरोध है कि वे ग्राम सभाओं की पाइपलाइनों पर गौर करें जहां पानी की टंकी लगाई गई है और कहीं कोई समस्या है या नहीं । अगर कोई पाइपलाइन टूटी है या ग्राम सभा में किसी भी तरह का दूषित पानी आ रहा है , तो कृपया इसकी खामियों को दूर करने में मदद करें , क्योंकि अगर पानी अच्छा आता है , तो लोग इसका उपयोग करेंगे । इसलिए कोई बीमारी नहीं होगी और अगर पानी दूषित हो जाएगा और लोग इसका उपयोग करेंगे , तो पानी का उपयोग करने के बाद लोग बीमारियों के दायरे में आ जाएंगे ।
Lahesun akhir kyo mahega hai
Aakhir Safai karmi kyon nahin karte hai sahi samy se duty
नमस्कार दोस्तों , मैं विद्यानिवास पांडे हूं , मोबाइल वाणी लखीमपुर फेरी के दोस्तों , जैसा कि आप सभी जानते हैं , जैसा कि हम सभी जानते हैं कि प्रधानमंत्री जलघर योजना के तहत सरकार द्वारा हर ग्राम सभा में पानी की टंकी लगाई गई है । कुछ गाँवों में इसकी पाइपलाइन इतनी क्षतिग्रस्त हो गई है कि गाँव पानी से भर रहा है या दूषित पानी कहीं से आ रहा है । मेरी ग्राम सभा सदर ब्लॉक से स्थित ग्राम सभा बौन्टा है जिसमें पानी की टंकी है । गाँव पुरैना में स्थित है और पाइपलाइन मेरे गाँव बोटा में आ गई है जिसका पानी अत्यधिक दूषित हो रहा है और तालाब में पानी खुला होने के कारण बीमारियाँ फैल जाएगी । और अगर पाइपलाइन कहीं टूटी है तो सरकार को उस पर ध्यान देने की जरूरत है । सरकार को पानी की उपलब्धता और इसकी सुरक्षा के हित में भी कदम उठाने चाहिए ।