बायोटिक मशीन मंगाकर उपस्थिति दर्ज करना
पुलिस ने की परीक्षार्थियों की मदद
विद्यालय अवधि में पढ़ाई के अतिरिक्त कोई काम नहीं करेंगे शिक्षक।
मौसम बदलने से त्वचा रोगी बढ़े।
यूपी बोर्ड परीक्षा में बेसिक के 4778 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई।
योग वेलनेस सेंटर में योग शिविर का आयोजन किया गया।
किसान नेताओं ने ट्रैक्टर रैली निकाली।
69 विद्यालयों के प्रधानाचार्य का वेतन रोका गया।
किसान आंदोलन मे राकेश टिक
दो नमस्कार मेरा नाम मान अहमद खान आप सुन रहे हैं मैं मोबाइलवाणी मणि योगी जी से उत्तर प्रदेश के सभी गाँवों को बचाने की अपील करना चाहता हूँ कि जल नल योजना का काम चल रहा है । यह बहुत अच्छा काम नहीं कर रहा है । पूरा गाँव खोदा गया है । ठेकेदारों ने नालियों को खोदा है । ऐसा लगता है कि सड़कों में सुधार नहीं किया गया है । वही सड़कें पड़ी हुई हैं । पक्की सड़कों में गड्ढे खोदे गए हैं और गड्ढे इस तरह पड़े हुए हैं । गड्ढों के कारण हर दिन दुर्घटनाएं होती हैं और जल योजना का काम बहुत धीमी गति से चल रहा है । लखीमपुर खीरी की बात करें तो अभी तक केवल दस प्रतिशत गाँवों में ही पानी है । टीम की योजना को लागू कर दिया गया है । काम बहुत धीरे - धीरे चल रहा है । धीरे - धीरे चलने के कारण सड़कें इतनी खराब हैं कि आप यहां कहीं भी नहीं जा सकते ।