मां सेवा समिति 8 मार्च को महा रुद्राभिषेक एवं पार्थिव पूजन करावेगी गोला के शिव मंदिर पर इसके लिए यजमान बनाए जा रहे हैं पंडित रामदेव शास्त्री का कहना है कि पुराने के अनुसार महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था मानता है दी कोई भक्त महाशिवरात्रि की रात जाकर भगवान शिव और माता पार्वती की भक्ति और उनके लिए जागरण करता है तो वह मन वांछित फल प्राप्त करता है इस दिन जागरण कर भगवान भोले के महा रुद्राभिषेक एवं पार्थिव पूजन एवं रात जानकर भगवान शिव को प्रसन्न करें