नमस्कार दोस्तों , मैं विद्यानिवास पांडे हूं , मोबाइल वाणी लखीमपुर फेरी के दोस्तों , जैसा कि आप सभी जानते हैं , जैसा कि हम सभी जानते हैं कि प्रधानमंत्री जलघर योजना के तहत सरकार द्वारा हर ग्राम सभा में पानी की टंकी लगाई गई है । कुछ गाँवों में इसकी पाइपलाइन इतनी क्षतिग्रस्त हो गई है कि गाँव पानी से भर रहा है या दूषित पानी कहीं से आ रहा है । मेरी ग्राम सभा सदर ब्लॉक से स्थित ग्राम सभा बौन्टा है जिसमें पानी की टंकी है । गाँव पुरैना में स्थित है और पाइपलाइन मेरे गाँव बोटा में आ गई है जिसका पानी अत्यधिक दूषित हो रहा है और तालाब में पानी खुला होने के कारण बीमारियाँ फैल जाएगी । और अगर पाइपलाइन कहीं टूटी है तो सरकार को उस पर ध्यान देने की जरूरत है । सरकार को पानी की उपलब्धता और इसकी सुरक्षा के हित में भी कदम उठाने चाहिए ।