लखीमपुर खीरी के ब्लाक कुम्भी गोला की ग्राम सभा गोला देहात की रास्तों की हालत बद से बत्तर ब्लाक कुम्भी की ग्राम सभा गोला देहात का मजरा सरबोदय नगर में रास्तों का हाल बेहाल आने जाने वाले राहगीरों को रास्ते में जल भराव के चलते समस्याओं का सामना करना पड़ रहा प्रधान के साथ साथ अन्य अधिकारी भी नही दे पा रहे ध्यान ग्रामीणों को कब तक इन समस्याओं से मिलेगी राहत जब कि प्रदेश के मुखिया लगातार ग्रामीणों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए ग्राम सभाओं पर लगातार ध्यान दे रहे