शिवम शुक्ला मोबाइल वाणी कार्यकर्ता गाँव कुश्नाहारी पोस्टरीगंज जिला लखीमपुर खीरी कुष्मोहरी गाँव की सड़कों की हालत बहुत खराब है । सड़कों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है । गाँव के मुखिया और सफाई कर्मचारी महीनों तक यहाँ झाँकने नहीं आते हैं । गाँव गन्दा है । समाधान बंद करो , यहाँ कोई काम नहीं हो रहा है , उच्च अधिकारियों को इस पर ध्यान देना चाहिए ।