डेंगू बुखार से पीड़ित पांच मरीजों का हो रहा इलाज जिला अस्पताल में बनाए गए डेंगू वार्ड में पांच मरीज भर्ती हैं, जिनकी हालत में सुधार हो रहा है। चिकित्सकों का कहना है कि बीते दिनों के मुकाबले इस समय मरीजों की संख्या घटी है। चूंकि सर्दियों में डेंगू नहीं फैलता है। आने वाले दिनों में शायद ही किसी मरीज में डेंगू के लक्षण मिलें। जिला अस्पताल में इस समय कुछ मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है।