शिक्षकों का कहना है कि विभागीय कार्यों की अधिकता के कारण वह अपने मूल विद्यालय में बच्चों को पर्याप्त समय नहीं दे पा रहे हैं। बता दें कि आठ से दस स्कूलों पर एक संकुल शिक्षक की तैनाती है। संकुल शिक्षक सभी स्कूलों की जानकारी एकत्र करते हुए बीआरसी को देते हैं। खंड शिक्षा अधिकारी बिजुआ नागेंद्र चौधरी का कहना है कि त्यागपत्र मिला है, जो बीएसए को भेज दिया है।