लखीमपुर खीरी। शासन ने 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को गोल्डन कार्ड की सौगात तो दी है, लेकिन उसमें परिवार के सदस्यों का पेच फंस गया है। राशन कार्ड पर परिवार के साथ नाम होने की वजह से बुजुर्गों के गोल्डन कार्ड नहीं बन रहे हैं। शासन की ओर से जारी आयुष्मान एप पर ऑनलाइन आवेदन करने पर इन बुुजुर्गों को अपात्र बताया जा रहा है। इस उम्र में गोल्डन कार्ड की सौगात मिलने से बुजुर्गों में खुशी थी, लेकिन अलग राशन कार्ड होने की शर्त से अब मायूसी है।